उत्तराखंड, देहरादून।
आज राजधानी देहरादून में बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस से किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ पर कई गंभीर आरोप लगाए । पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने विशेषाधिकार का दुरुपयोग करते हुए विधानसभा जैसे संवैधानिक सदन में झूँठ व हास्यास्पद सबाल उठाते हुए सदन को गुमराह करने का काम किया है जिसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी से करते हुए सदन में उठाये गए सबाल की सत्यता की उच्च स्तरीय जाँच करवा कर न्यायोचित कार्यवाई करने की माँग की है।
साथ ही पूर्व विधायक ने इसके संदर्भ में कहा कि 9 फरवरी 2018 को किच्छा में एक दलित लड़की द्वारा थाने में रेप का केस दर्ज कराया जाता है पुलिस दोषियों को जेल भेजती है। कुछ दिन बाद आरोपी जमानत पर बाहर आते है और पीड़ित परिवार पर केस समाप्त करने के लिए लगातार दबाव बनाते रहते है ….पीड़िता के परिवार द्वारा उसकी बात नहीं मानने पर लगातार लड़की को परेशान किया जाता है जिससे परेशान होकर लड़की 21 जून 2023 को आत्महत्या कर लेती है और अपने सुसाईट नोट में उन सारे व्यक्तियों का नाम उजागर करती है जो पहले से ही रेप केस में नामजद है । आत्महत्या के बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया जाता है। परिवार द्वारा नहीं मानने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ धरने पर बैठ जाते हैं और 3 जुलाई 2024 को पीड़ित परिवार पर विधायक के दबाव में पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया जाता है, जोकि उस पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है …. इसके साथ ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधायक पर और कई गंभीर आरोप लगाते हुए जँहा एक ओर विधानसभा अध्यक्षा से सदन में लगाये गए झूंठे आरोपो पर जाँच कर कार्यवाई की माँग की वंही दलित, पिछड़ा व संविधान की रक्षा की बात करने वाली कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से भी मीडिया के माध्यम से अपने विधायक पर कार्यवाई करने की बात कही।
सुनिए राजेश शुक्ला का बयान।
राजेश शुक्ला पूर्व भाजपा विधायक , किच्छा