देहरादून।
उत्त्तराखण्ड में बीजेपी को मिले आपर जन समर्थन के बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंश बरकार है इसी बीच कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे है वंही धामी कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही रेखा आर्य ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा मुख्यमंत्री धामी को महज 6 माह का समय मिला इस दौरान उन्होंने पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुचाने का काम किया इस लिए मेरा निजी मत है कि उन्हें एकबार फिर से मौका मिलना चाहिए हालाँकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमारी पार्टी संगठन आधारित पार्टी है इसलिए निर्णय लेने का हक पार्टी शीर्ष नरेतत्व को है वो जिसे भी यह जिम्मेदारी देगा वो प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगा।https://youtu.be/PNP6MHu4OSo
बाइट– रेखा आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री।