
देहरादून।
पंचायत चुनाव से पहले हरिद्वार में भाजपा ने बड़ी सेंधमारी की है। हरिद्वार में कांग्रेस औऱ बसपा के बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराने में कामयाब रही। आज बसपा, कांग्रेस के 44 नेताओ ने भाजपा ज्वाइन की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल ने इन सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
विधानसभा चुनाव में खानपुर से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लडे सुभाष चौधरी, कांग्रेस टिकट पर लक्सर से विधानसभा चुनाव लड़े अंतरिक्ष सैनी, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मैनपाल सिंह, बीएसपी के प्रदेश सचिव योगेश कुमार, बीएसपी के हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह समेत 44 नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
हालांकि, पिछले 24 घंटे से पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी और हरिद्वार से विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी के भी भाजपा में शामिल होने की बातें हो रही थी। लेकिन, कांग्रेसी नेताओं ने इसको अफवाह करार दिया था। ऐसे में सतपाल ब्रह्मचारी के भाजपा नहीं ज्वाइन करने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने भी राहत की सांस ली। आपको बता दें अगस्त में हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। जिससे पहले भाजपा ने एक बड़ी सेंधमारी की है।