उत्तराखंड, विधानसभा।
धामी सरकार का आज मानसून सत्र समाप्त हो गया है इस मानसून सत्र में जँहा अनुपूरक बजट पास हुआ वंही कई वधेयक भी सदन में पास हुए है जिसमे एक विधेयक विधायकों मंत्रियों के वेतन भत्तों से सम्बंधित भी है जिसमे माननीयों की गाड़ी का तेल, मोबाइल का खर्च, पियोन का वेतन आदि में बढ़ोत्तरी का विधेयक भी सर्व सम्मति से पास हुआ है ..हालाँकि इस बिल पर सत्ता धारी पार्टी का कहना है विधायको के भत्ते बढ़ाने के सम्बंध में एक समिति का गठन किया गया था जिसने बढ़ती महंगाई को आधार मानते हुए माननीयों के भत्तों में बढ़ोत्तरी की शिफारिश की है जिसपर पूर्व कबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए सरकार पर टिप्पणी की है पहले सुनिए बयान।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने विधायको के वेतन भत्तों की बढ़ोत्तरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा सरकार के पास पुरानी पेंशन बहाली के लिए पैसा नही है जिसके लिए लोग आन्दोलन कर रहे है , गरीबो के इलाज के लिए पैसा नही, आपदा से लोग परेशान है उनकी मदद के लिए पैसा नही है, बेरोजगार सड़को पर है उनको रोजगार नही है ऐसी स्थित में सरकार का यह निर्णय व्यवहारिक नही है जब तक प्रदेश की स्थित ठीक नही हो जाती तब तक इसतरह का निर्णय इस समय तो बिल्कुल ठीक नही है जबकि इससे हमें भी लाभ होगा हमारी भी पेन्शन बढ़ेगी।