
क्वीली ग्राम पंचायत की नव-निर्वाचित प्रधान श्रीमती विमला देवी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
क्वीली ग्राम पंचायत की कमान संभालने वाली नव-निर्वाचित प्रधान श्रीमती विमला देवी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।
हम सभी ग्रामवासी आशा और विश्वास रखते हैं कि श्री कृष्ण नगेला देवता, घंटाकर्ण देवता, नरसिंह भगवान, मां राजराजेश्वरी, मां चामुंडा, मां चंद्रबदनी तथा पितृ देवताओं का आशीर्वाद सदैव उनके साथ बना रहेगा और वे इसी मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत की सेवा करेंगी।
ग्रामसभा को अपेक्षा है कि प्रधान पद को सेवा का माध्यम मानते हुए श्रीमती विमला देवी जनहित को सर्वोपरि रखेंगी। वे पद के अहंकार से दूर रहकर समरसता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगी। ग्रामसभा के प्रत्येक व्यक्ति के मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करेंगी तथा जल, जंगल और जमीन की समुचित देखरेख और संरक्षण को प्राथमिकता देंगी।
सभी की अपेक्षा है कि वे किसी भी प्रकार के राग, द्वेष, क्लेश अथवा भेदभाव से ऊपर उठकर संपूर्ण ग्रामसभा के समावेशी एवं सतत विकास को ही अपना धर्म और कर्तव्य मानेंगी। शुभकामनांओं देने वालों में जितेन्द्र सिंह पंवार, सुरतमणि पालीवाल, हिमांशु बडोनी, विनोद बडोनी, संजय बडोनी, सुबोध बडोनी, राजेश बडोनी (बब्लू), राकेश बडोनी, विवेक बडोनी (सिब्बू), प्रमोद बडोनी, इन्द्रभूषण बडोनी, शक्ति प्रसाद बडोनी (मास्टर जी) भारत भूषण मनोज पालीवाल, ललिता प्रसाद बडोनी, मधुसूदन, सुरतमणि पालिवाल, देवेन्द्र प्रसाद, रमेश, दीपक, प्रियंका, राजेश बडोनी (बंजारावाला), नीरज बडोनी (वासु) गिरीश सिंह कठैत, दर्मियान सिंह गोर्खा, सुरत सिंह पवांर, भरतेन्दू पवांर, राजपाल पंवार, सिलोड़, मछियारी, एवं क्वीली के मतदाता गण रहे।