उत्तराखंडधर्मस्व/धार्मिक
धामी सरकार ने संस्कृति धर्मस्व व तीर्थाटन विभाग का प्रसून जोशी को बनाया ब्रांड एंबेसडर शासनादेश जारी।
देहरादून ।
उत्तराखंड सरकार ने फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष व कवि लेखक गीतकार पद्मश्री से सम्मानित प्रसून जोशी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है, जोशी तीर्थाटन धर्म संस्कृति रीति रिवाज को देश दुनिया मे पहचान दिलाने के लिए प्रदेश की ब्रांडिंग करेगे इससे संबंधित आदेश शासन ने आज जारी कर दिए है।
इनकी सेवाओं के एवज में दिए जाने वाले भुगतान का आदेश अलग से जारी होगा।
आपको बता दे प्रसून जोशी उत्तराखंड के ही रहने वाले है माया नगरी में अपनी कला के दम पर प्रसून जोशी ने काफ़ी नाम कमाया है ऐसे में उत्तराखंड सरकार क़ो भी वो कई मौक़े पर सलाह देते रहते है।