देहरादून।
उत्तराखंड की पाँचवी विधानसभा का गठन हुए लगभग 8 माह का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओ को मौका नही दिया गया जिसकी आस में बैठे तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी बारी के इन्तजार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन आज अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापिस लौटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए स्थिति साफ कर दी है इस सम्बंध में अध्यक्ष ने कहा आगामी 15 दिसम्बर तक संगठन के बूथ स्तर तक कि कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा उसके बाद पार्टी सरकार में दायित्व देने वाले कार्यकर्ताओ की सूची तैयार करेंगी जिसपर सरकार द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा…इसके साथ ही महेन्द्र भट्ट ने संकेत देते हुए कहा सरकार में कार्यकर्ताओ को मिलने वाले दायित्व को नए साल के तोहफे के रूप में मिलने की उम्मीद है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने संगठन से लिस्ट तैयार करने को कहा है।