देहरादून।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 16 सितम्बर को जन्मदिन है इस मौके ओर भारतीय जनता पार्टी संकल्प दिवस के रूप में मनायेगी वहीं 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन है बीजेपी 17 से लेकर गाँधी जयन्ती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में प्रदेश भर में मनायेगी ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बताया कि इन दोनों कार्यक्रमो को जिला स्तर व मण्डल स्तर तक किया जाएगा 16 सितम्बर संकल्प दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री धामी के कार्यो को जनता के बीच पहुचाया जाएगा,युवा मोर्चा के द्वारा संकल्प दौड़ होगी, महिला मोर्चा के द्वारा संकल्प दीप जलाए जायेगे, मुख्यमंत्री के कार्यो और सीएम के जीवन वृत्त पर चर्चा होगी , इसके अतिरिक्त गरीब बच्चों को अनाथ आश्रम , वृद्धा आश्रम में फल वितरण, भोजन आदि का वितरण किया जाएगा वही 17 सितम्बर से हर जिले पर मोदी @20 पुस्तक का स्टॉल लगाया जाएगा , हेल्थ कैम्प लगाए जाएंगे,
इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने विधिवत जानकारी देते हुए बताया इन सभी कार्यक्रमों से सम्बंधित बैनर होडिंग्स, कार्यक्रताओं के द्वारा प्रदेश भर में लगाये जायेंगे इस मौके पर प्रभारी मंत्री इन सभी कार्यक्रमों में अपने जिलों में मौजूद रहेंगे, और सभी विधायक , जनप्रतिनिधि, व पार्टी पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे ।