गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को आ रहे देहरादून, सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत के बाद संगठन और सरकार के कसेंगे पेंच , तैयारियों में जुटी भाजपा।
देहरादून।
गृहमंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँच रहे हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है इस दौरान गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की प्रस्तावित बैठक में भाग लेंगे और उसके बाद FRI में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह अपने इस एक दिवसीय दौरे में जँहा एक ओर प्रस्तावित सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे वंही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार व संगठन के पेंच भी कसेंगे।
शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुँच कर पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेगें और पार्टी के द्वारा किये जा कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट जांचेंगे और कुछ दिशानिर्देश भी देगे। हालाँकि भाजपा इस दौरे प्रसन्नता जाहिर कर रही है लेकिन संगठन और सरकार की शाह के शख्त रुख से धड़कने भी तेज हो रही है।
शाह के इस दौरे के सम्बनध में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया 7 अक्टूबर को हमारी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह देहरादून पहुँच रहे है वो अपने सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पार्टी कार्यालय भी आएंगे जँहा पर पदाधिकारियो , और सरकार में मंत्रियों विधायकों से भी मुलाकात करेगे जिसको लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां की जा रही है और कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
विनोद सुयाल, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा..