देहरादून।
दीपोत्सव त्यौहार को देखते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के उद्देश्य से राज्य में चल रही इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 को संभावित स्थलों पर मुस्तैद करने के निर्देश दिए गए हैं जिसको देखते हुए 108 के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने राज्य मुख्यालय पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक की।
और राज्य में चल रही सभी 272 एंबुलेंस को हाई अलर्ट पर रखते हुए कर्मचारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए इसके संबंध में मुख्य प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में ना फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी तैयारियां की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई भी एंबुलेंस जाम में ना फंसे और तत्काल प्रभाव से सूचना मिलने पर पहुंच सके साथी कुछ एंबुलेंस के स्थान में परिवर्तन करते हुए जिन स्थानों पर ज्यादा भीड़ भाड़ व पूर्व में दुर्घटना हुई है वँहा उन स्थानों पर ज्यादा एंबुलेंस लगाई गई है इसके साथ ही जो कर्मचारी इस दौरान छुट्टी पर रहेंगे उन्हें भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति में आवश्यकता पढ़ने पर बुलाया जा सके