देहरादून , 18 फरवरी 2022
उत्ताखण्ड में चुनाव सम्पन्न होने के बाद जँहा एक ओर नेता राजनीतिक गुणा भाग में लगे है वही अधिकारी कर्मचारी भी मनोरंजन कर रहे है , वही आज से सचिवालय कर्मचारी अधिकारी अन्तर सचिवालय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसकी सुरूआत टूर्नामेंट के अध्यक्ष अनिल जोशी ने की , इस मौके पर अनिल जोशी समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इसके साथ ही टूर्नामेंट की सुरूआत करने से पहले जोशी ने राज्य आंदोलनकारी व समीक्षा अधिकारी रहे स्वर्गीय सन्दीप मोहन चमोला को श्रद्धांजलि देते हुए की यँहा आप को बता दे कोरोना महामारी के दौरान चमोला की मृत्यु हो गयी थी जिनकी स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
यँहा आप को बता दे इस टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिसके ग्रुप ए में -सचिवालय डेन्जर्स, सचिवालय लायंस, सचिवालय ईगल्स, सचिवालय वॉरियर्स वंही ग्रुप बी में सचिवालय ए ,सचिवालय हरीकेन, सचिवालय विंग्स, सचिवालय इमर्जिंग, सचिवालय राईजिंग के बीच रोचक मुकाबला होगा।
इसके साथ ही अनिल जोशी ने बताया हालाँकि चुनाव में सचिवालय कर्मचारियों का ज्यादा रोल नही होता लेकिन लोकतंत्र में आस्था के तहत रुचि जरूर रहती है लेकिन सचिवालय संघ हमेशा इसतरह से टूर्नामेंट का आयोजन करता है इससे जंहा एक ओर अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सामंजस्य बना रहता है साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा भी मिलता है , आज से इस टूर्नामेंट की सुरूआत हुई है जिसका समापन 28 फरवरी को होगा इस अंतर सचिवालय टी 20 टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें प्रतिभाग करेगी।
बाइट– अनिल जोशी, अध्यक्ष अंतर सचिवालय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट