उत्तराखंड
Joshimath Forest Fire: हाथी पहाड़ पर लगी आग, खतरे में वन्य जीवों का जीवन
फरवरी के महीने में जोशीमठ के नंदादेवी नेशनल पार्क स्थित हाथी पहाड़ पर भड़की आग अभी भी नहीं बुझ पाई है. अब आग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंच गई है. इससे कई हेक्टेयर वन संपदा जल गई है. अब आग हरे भरे जंगलों की ओर बढ़ने लगी है. आग बुझाने के लिए वन विभाग के द्वारा 55 सदस्यीय दल तैनात किया गया है.हाथी पहाड़ पर भड़की आग: बीते रविवार को भी देर रात तक वन विभाग की 35 सदस्यीय टीम आग बुझाने में लगी रही, लेकिन रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टैया पुल के पास की पहाड़ी पर भी आग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंच गई हैं. दोनों जगहों पर आग ने बुझ पाने के कारण हाथी पहाड़ पर घुरड़, हिरन व अन्य जीव जंतु आग की भेंट चढ़ गए हैं. हालांकि यहां वन विभाग द्वारा आग बुझाने में के प्रयास किए जा रहे हैं.