लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: FIR दर्ज, अमित शाह को किया गया ब्रीफ; पंजाब में हाई अलर्ट
लुधियाना कोर्ट कॉम्पलेक्स में आज हुए धमाके के मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 5 अन्य घायल हुए हैं। राज्य सरकार ने पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिव अजय कुमार भल्ला ने पंजाब के अधिकारियों से ब्यौरा लेने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह को ब्रीफ किया है। एएनआई के मुताबिक, गृहमंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है। यह धमाका इमरात की दूसरी मंजिल पर हुआ, जिसमें 8 कोर्टरूम हैं।
पुलिस ने बताया कि नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड (एनएसजी) की एक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस को संदेह है कि ब्लास्ट में मारा गया शख्स विस्फोटक डिवाइस को तैयार कर रहा था या वह सुइसाइड बॉम्बर भी हो सकता है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि जो लोग राज्य की शांति और सद्भावना को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
चन्नी ने इससे पहले यह भी कहा कि राज्य में चुनाव से ठीक पहले कुछ राष्ट्रद्रोही तत्व इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं। पंजाब में हाल ही में बेअदबी के दो कथित प्रयासों में दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया है।