उत्तराखंड
श्रीमती सावित्री कुटियाल ने अल्ट्रा साउंड मशीन संयुक्त हस्पताल, धारचूला को की दान
धारचूला : स्वर्गीय डॉ निरंजन सिंह कुटियाल के असामयिक निधन के बाद उनके अल्ट्रा साउंड सेंटर की अल्ट्रा साउंड मशीन का उपयोग करने वाला कोई नहीं मिल पा रहा था। इसलिए श्रीमती सावित्री कुटियाल w/o स्वर्गीय डॉ निरंजन सिंह कुटियाल ने अल्ट्रा साउंड मशीन ( वर्ष 2015-16 – लगभग रुपये 9 लाख ) को संयुक्त हस्पताल, धारचूला को दान कर दिया है। जिसे आज 3.2.23 को धारचूला में cmo के प्रतिनिधि को सौंपा गया । श्रीमती सावित्री कुटियाल जी के इस दान कार्य से धारचूला के गरीब व वंचित मरीजों को लाभ मिल सकेगा और स्वर्गीय डॉ निरंजन के सामाजिक सेवा के उद्देश्य को पूरा करने में मदद भी मिलेगी । श्रीमती सावित्री कुटियाल जी को इस नेक कार्य के लिये बहुत बहुत साधुवाद है।