देहरादून–उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर ये है, कि आज एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देहरादून दौरे के पर पहुंची हैं। इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और जनजाति सांस्कृतिक टीम की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार का स्वागत किया गया। वह यहां अपने पक्ष में वोट की अपील करने के लिए विधायको सांसदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने के उद्देश्य से पहुँची इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में सभी भाजपा विधायक सांसद के साथ हीं 2 निर्दलीय भी मौजूद रहे इस बैठक में मुर्मू ने कई मुद्दों पर सभी चर्चा वार्ता भी की ।
जानिए क्यों अहम है मुर्मू का दौरा..
18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। वहीं, 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है। ऐसे में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू इन दिनों समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्यों का दौरा कर रही हैं। इसी क्रम में वह सोमवार को देहरादून पहुँची, वह सुबह लगभ 10.30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं जँहा पर बीजेपी जनजातीय मोर्चे के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया उसके बाद उन्होंने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर बलिदानी आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा विधायकों और सांसदों के साथ बैठक।
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने शहीद स्थल पहुँच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन पहुँची जँहा पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों से मुलाकात की। इस बैठक में बीजेपी के सभी 47 विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के सभी आठो सांसद व दो निर्दलीय विधायक भी बैठक में मौजूद रहे, इस बैठक के दौरान द्रोपदी मुर्मू ने सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । जिसके बाद वह बंगाल के लिए रवाना हो गयी।