नए साल 2023 के प्लान चौपट, कोहरे से ट्रेनें लेट-रद्द; पढ़िए ट्रेनाें की पूरी लिस्ट


नए साल-2023 (New Year 2023) पर शहर से बाहर जाने के लिए अपनी सीट आरक्षित कराने वाले यात्रियों के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। नए साल पर मौसम ठंडा और घना कोहरा होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मजबूरन यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करने के लिए वहीं रुकना पड़ा।
नए साल पर बाहरी राज्यों के लोग प्रदेश का रुख करते हैं। ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, धनोल्टी आदि जगह पर्यटकों से पैक रहे। वहीं प्रदेश के लोग बाहरी राज्यों में जाना पसंद करते हैं। अमृतसर, फिरोजपुर, पूरी, गोरखपुर, चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
इस बीच वहां मिले शैंकी, ऋतिक, फैजल, मधुरी, शारदा और सूती आदि ने बताया कि वह आवास विकास में रहते है और अपने कॉलेज फ्रेंड के घर चंडीगढ़ जा रहे है। लेकिन उनकी ट्रेन निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है। नए साल की उनकी काफी प्लानिंग चौपट हो गई है।