राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीद आन्दोलनकारियो को दी श्रद्धांजलि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लगी प्रदर्शिनी का किया उद्घाटन।
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगाई गई विकास कार्यों व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से संबंधित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री धामी ने उद्घटना किया और अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस प्रदर्शनी में राज्य में चल रहे विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया है , इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत तमाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज से ठीक 22 वर्ष पूर्व स्वर्गीय भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने राज्य का निर्माण किया तब से अब तक हमारा प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और जिन भावनाओं के अनुरूप हमारे आंदोलनकारियों महिलाओं व शहीदों ने इस राज्य के निर्माण में अपना सहयोग दिया और शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है उसके अनुरूप भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आज यह संकल्प लेता है कि उन आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य का निर्माण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।
पुष्कर सिंह धामी, सीएम