
देहरादून 22 फरवरी 2022,
उत्त्तराखण्ड में एकबार फिर बदला मौषम का मिजाज जानिए किन क्षेत्रों में हो सकती वारिश वर्फबारी।
उत्तराखंड में मौसम का एक बार फिर बदला हुआ रूख देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश में 22 फरवरी से मौसम फिर से करवट ले सकता है। ऐसे में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में 22 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। ऐसे में 23 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों और कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की आशंका है। इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है जबकि कई जगहों पर बारिश लोगों की परेशानी को बढ़ा सकती है।