गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर सदन में उठे सवाल गन्ना मंत्री ने बताया कमेटी के निर्णय का करें इन्तजार।
देहरादून।
प्रदेश के सभी गन्ना मिलो को नवम्बर माह के अन्तिम सप्ताह तक चालू कफ दिया गया है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा नये गन्ना को तय नही किया है जिसके कारण किसान अपने समर्थन मूल्य की घोषणा व बढ़ोत्तरी की माँग कर रहे है जिसको लेकर आज हरिद्वार जनपद के लक्सर विधायक सहजाद अली ने सदन में सरकार के गन्ना मंत्री से मूल्य बृद्धि व समर्थन मूल्य की घोषणा करने के सम्बन्ध में जानकारी माँगी जिस पर गन्ना मंत्री ने अपना पक्ष रखा वंही सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया हमने गन्ना मूल्य को लेकर सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है जिसमे विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट व किसान भाइयों को भी रखा गया है आज ही हमनें सचिव से कहा है कि जल्द इसपर बैठक कर सभी से विचार विमर्श कर मूल्य का निर्धारण किया जाए।
सौरभ बहुगुणा, गन्ना मंत्री