जोशीमठ : शादी के लिए सजे घर पर लगा लाल निशान, खुशी के मौके पर छोड़ना पड़ा घर, छलकी आंखें
दरक रहे जोशीमठ के सिंहधार में बिष्ट परिवार के दो मंजिला घर के बाहर दीवारों पर चमक तो पूरी है, लेकिन अंदर से गहरी दरारें उभर आई हैं। जिन दीवारों को हफ्तेभर पहले ही सुंदर रंगों से सजाया गया, वहां खतरे का लाल निशान लग चुका है। शादी की तैयारियों में जुटा दूल्हा और उसका परिवार घर छोड़ने के लिए सामान समेटने में लगा है। अब शादी हो पाएगी भी या नहीं इसपर भी संशय बना हुआ है।
शादी जीवन के एक बड़े संस्कार में शामिल है। बात जब बेटे की शादी की हो तो साल-छह महीने पहले से ही घर में खुशी और उत्साह के साथ तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में कोई अप्रत्याशित मुसीबत आ जाए तो पूरा माहौल बदल जाता है। सेना से रिटायर सलूर डूंग्रा के पुष्कर सिंह बिष्ट ने 2001 में सिंहधार में मकान बनाया। इसी घर में बड़े बेटे प्रदीप की शादी की। पौता-पौती की किलकारियां गूंजी। बेटियों के हाथ पीले किए। अब 26-27 फरवरी को छोटे बेटे जयदीप की शादी भी धूमधाम से होनी थी। लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं। टैंट, हलवाई, बैंड, कैमरामैन, घोड़ेवाला, गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। लाख रुपये से ज्यादा एडवांस दे चुके हैं।
नगर पालिका का मैरिज हॉल भी बुक कराया है। अंधेरा महीना चल रहा था, इसलिए 15 जनवरी को संक्रांति के बाद शादी के कार्ड छपवाने थे। इससे पहले ही भू-धंसाव के कारण मुसीबत टूट पड़ी। उनका घर होटल मलारी इन के नीचे है, जिसे तोड़ा जाना है। उनके मकान के एक हिस्से में चौड़ी दरारें आ चुकी हैं। इस कारण घर खाली कराया गया। बच्चों समेत आठ सदस्यों के परिवार को संस्कृत महाविद्यालय में शरण लेनी पड़ी। आर्म्ड फोर्स में तैनात बड़े बेटे प्रदीप ने बताया कि जोशीमठ की दशा जानकार इमरजेंसी में छुट्टी लेकर आना पड़ा। प्रशासन ने घर की नापजोख की है। बताया जा रहा है कि लाल निशाने वाले घर तोड़े जाएंगे।