रुड़की के कस्बे के एक अस्पताल में 10 दिन के नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कांटा।
बता दें, कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक महिला ने 10 दिन पहले बेटे को जन्म दिया था। नवजात के जन्म के आठ दिन बाद उसे अचानक बुखार आया। इस पर परिजन बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल लेकर गए। नवजात की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों के कहने पर शिशु को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने लगाए इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप
परिजनों ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार बार पूछने पर डॉक्टर शिशु की हालत में सुधार होने की बात कहते रहे। लेकिन शुक्रवार को अचानक शिशु की मौत हो गई। डॉक्टरों ने शिशु की मौत की जानकारी परिजनों को दी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा।
चिकित्सकों के समझाने के बाद शांत हुए परिजन
परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। अस्पताल के स्टाफ ने हंगामे की जानकारी डॉक्टर को दी। हालांकि अन्य लोगों और चिकित्सकों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए। मामले पर डॉक्टर का कहना था कि बच्चे में विटामिन डी की कमी थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई।