उत्तराखंडराजनीतिशासन

उत्तराखंड को देश मे अग्रणी राज्य बनाने के लिए कल से सुरु होगा मन्थन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने की बेहतर परिणाम की उम्मीद।

देहरादून।

उत्तराखंड सरकार प्रदेश को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रही है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रवास कर जनता से संवाद स्थापित कर उसके सुझाव भी एकत्रित किए हैं जिस पर मंथन करने के लिए प्रशासन स्तर पर अधिकारी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में चार दिवसीय चिंतन करेंगे जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सबसे पहले सभी मंत्रियों के जिलों में दौरे कराएं और स्वयं मुख्यमंत्री ने भी लगभग लगभग सभी जिलों में दो से तीन बार तक प्रवास कर जनता के सुझाव लिए हैं इस चिंतन शिविर में अधिकारी जनता के सुझाव के आधार पर मंथन करेंगे और कैसे 2025 तक हम देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हो सर्वश्रेष्ठ राज्य बने इसके लिए यह मंथन किया जाएगा मुझे लगता है कि भविष्य में इस मंथन के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे ।


बाइट -महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी

उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए धामी सरकार चिंतन करने जा रही है। राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर है। यह चिंतन शिविर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में होगा। सरकार ने सशक्त उत्तराखंड एट 25 चिंतन शिविर की तैयारियां कर ली हैं। चार दिन तक चलने वाले शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। पहले दिन राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण होगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अकादमी के निदेशक का भी व्याख्यान होगा।प्रमुख सचिव आवास आनंद बर्धन, नीति आयोग के सलाहकार डॉ. कुंदन कुमार शहरीकरण पर वक्तव्य देंगे। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु का व्याख्यान पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तकनीक के बदलाव पर होगा। इसी तरह शासन के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को चिंतन शिविर में रखेंगे और इस पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button