ऋषभ पंत की जान बचाए थे दो मसीहा, 26 जनवरी को सरकार देगी ये स्पेशल ट्रीटमेंट; CM धामी का ऐलान
बीते शुक्रवार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी। इस भीषण कार हादसे में पंत की जान बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर सामने आए थे। हरियाणा सरकार ने इन दोनों को सम्मानित किया है। आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी क्रिकेटर पंत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। धामी ने आज ऐलान किया कि हमारी सरकार ड्राइवर सुनील कुमार और बस कंडक्टर परमजित को सम्मानित करेगी।
26 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऐलान किया कि अपनी जान जोखिम में डालकर क्रिकेटर की जान बचाकर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है। राज्य सरकार 26 जनवरी को उन्हें सम्मानित करेगी।
पंत शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रुड़की जाते हुए अपनी मर्सिडीज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गई थी। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के समय घटनास्थल के पास मौजूद बस चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत ने पंत को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
आज यानी रविवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ऋषभ पंत का हाल जानने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। मुलाकात के दौरान पंत ने धामी को बताया कि गड्ढा या कार के सामने कोई काली चीज आ जाने की वजह से उनकी एक्सीडेंट हुई। मुलाकात के बाद पंत ने पत्रकारों से बताया कि पंत की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है। पंत को अगले 24 घंटों में दर्द से राहत मिल सकती है।