बीजेपी नेता की बेटी की मुस्लिम लड़के के साथ शादी पर नहीं थमा बवाल, सभी आयोजन किए स्थगित
उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता ने हिंदूवादी संगठनों के दबाव के बाद एक मुस्लिम युवक से अपनी बेटी की शादी रद्द कर दी है. उनकी बेटी की शादी 7 दिन बाद यानी 28 मई को होनी थी|
पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम बेटी की खुशी के लिए मुस्लिम लड़के के साथ उसकी शादी कराने के लिए राजी हो गए थे, लेकिन जैसे ही शादी के कार्ड में लोगों ने नाम पढ़ा तो सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया.
‘पुलिस के साये में शादी करवाना ठीक नहीं’
बीजेपी नेता यशपाल बेनाम का कहना है कि जैसा माहौल बनाया गया है, उसे देखते हुए दोनों परिवारों ने साथ बैठकर यह फैसला लिया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस के साये में शादी करवाना शोभा नहीं देता. माहौल अनुकूल नहीं होने और जनता का ध्यान रखते हुए दोनों परिवारों ने तय किया है कि आगामी 26, 27 और 28 को होने वाले विवाह कार्यक्रम न किए जाएं.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ शादी का कार्ड
बीजेपी नेता की बेटी की शादी के कार्ड की एक तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर छाई रही. कार्ड की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. बीजेपी के समर्थकों और विरोधियों दोनों ने बेनाम की आलोचना की. पत्रकारों से बात करते हुए यशपाल बेनाम ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी एक मुस्लिम लड़के से करने के बारे में सोचा था|