उत्तराखंडराजनीति

वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश जोशी ने कांग्रेस पर लगाए भर्ष्टाचार के गम्भीर आरोप धाकड़ धामी की कार्यवाई को बताया वेहतरीन।

देहरादून ।

भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के साथ आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए  कॉंग्रेस द्धारा धामी सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार व असत्य ठहराते हुए  कांग्रेस शासन काल मे किये गए घोटालों के बारे में बताते हुए कहा आज़ादी के प्रथम वर्ष की शुरुआत ही कांग्रेस ने जीप घोटाले से करते हुए  करप्शन की सुरुआत की है , इसके साथ ही बीजेपी  प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता में कॉंग्रेस राज में हुए भरष्टाचार की लंबी फेहरिस्त रखते हुए कहा, “केंद्र सरकार द्वारा राज्य निर्माण के बाद अतिरिक्त पैकेज भी दिया गया लेकिन कांग्रेस सरकार के रहते प्रदेश में विकास के बजाय दर्जनों बड़े बड़े घोटालो में विकास किया आज घोटालो की बात करती है अपने शासन काल मे भर्ष्टाचार पर कोई कर्यवाई नही की, जो थोड़ी बहुत कार्यवाही हुई वह भी भाजपा के जन आंदोलनों से हुई, अब भ्रष्टाचार के दागी वही कोंग्रेसी चेहरे विधानसभा के बाहर नैतिकता के लंबे लंबे भाषण देते नज़र आ रहे हैं” |

इसके साथ ही पत्रकार वार्ता में सुरेश जोशी ने भाजपा सरकार पर नैतिकता की दुहाई देने वाली कॉंग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि UKSSSC व अन्य नियुक्ति प्रकरणों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बेहद सख्त और पारदर्शी कार्यवाही कर रही है, इतना ही नहीं आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी संपत्ति भी कुर्क की जा रही है । उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार की कार्यवाही से जनता संतुष्ट और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्थता के प्रति आश्वस्थ  है, लेकिन कॉंग्रेस को प्रदेशवासियों की प्रसन्नता और धामी सरकार की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है । उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस का दूसरा नाम करप्शन यूं ही नहीं कहा जाता, क्यूंकी इसी कॉंग्रेस की नेहरू सरकार ने आज़ादी की शुरुआत में 1948 के बहुचर्चित जीप घोटाले के आरोपी वी के मेनन को पुरस्कार स्वरूप रक्षा मंत्री बनाया था, इसी कॉंग्रेस की इन्दिरा गांधी सरकार में नागरावाला स्कैम हुआ, राजीव गांधी पर बोफोर्स तोप घोटाले के आरोप लगे, नरसिम्हा राव सरकार में शेयर या टेलिकॉम घोटाला हुआ, मनमोहन सरकार में तो घोटालों की बाढ़ ही आ गयी थी ।

सुरेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार में रहते घोटालों से अलग राज्य निर्माण के बाद भी जब जब कॉंग्रेस को यहाँ सरकार में रहने का मौका मिला तो भी घपले घोटालों की लंबी सूची बना डाली, चाहे वह पटवारी घोटाला हो, चाहे राजधानी घोटाला, चाहे दारोगा भर्ती घोटाला, चाहे उधान, छात्रवृति, एन एच या 2016 में बीडीओ भर्ती और अन्य घोटाले | उन्होने अफसोस जताते हुए कहा कि कॉंग्रेस सरकारों ने इन तमाम प्रकरणों में लाख विरोध के बाद भी कभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जो थोड़ी बहुत कार्यवाही हुई  भी वो भी भाजपा द्धारा चलाये गए जन आंदोलनों के दबाब में हुई है । उन्होने कहा कि हैरानी और बेशर्मी की इंतिहां है, कॉंग्रेस के वही भ्रष्टाचारी दागदार चेहरे अपने दर्जनों चहेतों-रिशतेदारों को नौकरी से पहले विधानसभा के अंदर पहुंचाकर अब बाहर धरने प्रदर्शन में ईमानदारी व नैतिकता का ढ़ोल पीट रहे हैं |
वरिष्ठ भाजपा नेता ने पार्टी की तरफ से प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि प्रदेश में आपकी चुनी हुई सरकार सबके साथ न्याय करेगी और भ्रष्टाचार के तमाम प्रकरणों में कोई भी आरोपी बचेगा नहीं चाहे वह कितना ही बड़े पद पर हो, चाहे वह अधिकारी हो, कर्मचारी हो या आम आदमी हो । उन्होने भरोसा दिलाया, धामी सरकार  इन सभी प्रकरणों में शानदार कार्य कर रही है और  घोटालेबाजो को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है और प्रदेश में नियुक्तियों को लेकर एक ईमानदार और पारदर्शी व्यवस्था बनाने का काम कर रही है |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button