उत्तराखंड
आकर्षण का केंद्र बना बर्फ का शिवलिंग, श्रद्धालुओं ने लगाए बम बम भोले के जयकारे।
देहरादून।
पूरे देश के साथ ही राजधानी देहरादून में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया व पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। महादेव के शिवालयों में भोले शंकर के जयकारे के उद्घोष से गूंज उठे। चकराता रोड स्तिथ शिव शक्ति शनि मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लिया और शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक किया।शिव शक्ति शनि मंदिर में मुख्य आकर्षण का केंद्र बर्फ से बने शिवलिंग रहे जिन्होंने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। मन्दिर के अध्यक्ष ब्रज किशोर ने बताया कि मन्दिर समिति द्वारा हर वर्ष बर्फ से बना शिवलिंग बनाया जाता है जिससे भक्तों में अपार उत्साह भी देखने को मिलता है।