उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर।
पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर देश भर में चल रहे आन्दोलन और उधमसिंहनगर में अभी हाल ही में एक महिला के साथ हुई दरिंदगी की घटना हो या देहरादून में आईएसबीटी पर बस में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला हो इसके सम्बन्ध में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस समेत कुछ लोग एसएसपी ऊधम सिंह नगर से मिलने गए थे उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जिसको लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि समाज किस ओर जा रहा है इसका ठेका पुलिस ने नहीं लिया। दरिंदे एक महिला को देखकर क्या सोचते हैं इसका ठेका अकेले मैंने नहीं लिया। एसएसपी का ये बयान अब जमकर वायरल हो रहा है।
सुनिए एसएसपी का बयान
इस बयान को लेकर कांग्रेस ने एसएससी समेत पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कप्तान साहब, अपराधियों में पुलिस का डर हो, ये ठेका तो आप ही के पास है यही कर लीजिए, या अपराधियों में भय का वातावरण बनाने का ठेका किसके पास है ये बात दीजिए । इसके साथ ही विपक्ष समेत आज वही समाज प्रदेश के मुखिया धाकड़ धामी से भी सवाल कर रहा है कि जिस तरह से आप भयमुक्त समाज, अपराध मुक्त प्रदेश ,भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश , कानून का राज कायम करने की बात करते हो क्या यही है कानून का राज , क्या ऐसे अधिकारी ही बनाएंगे भय मुक्त प्रदेश , क्या 2025 में इन्ही अधिकारियों के भरोसे उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में होगा सम्मिलित ?