मुखानी पुलिस और एसओजी के सहयोग से एक स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से कुल 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक युवक को रोका।
चेकिंग में उसके पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम विजय सिंह नेगी पुत्र स्व राम सिंह नेगी मूल निवासी बेडामासी चौखुटिया बताया जो फिलहाल हल्द्वानी किराए पर रहता है। वह नशे का आदी भी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ₹2500 नकद पुरस्कार की घोषणा की है।