उत्तराखंड ,हरिद्वार।
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में हुए शराब कांड मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश दिए जाने के बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है इसके साथ ही उस क्षेत्र में शराब कहां से आई इसकी जांच के भी आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है।
तो वहीं, ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत हुई है हालांकि यह जांच का विषय है कि अभी तक वास्तविक रूप से जहरीली शराब पीने से कितने लोगों की मौत हुई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं लिहाजा जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।