
देहरादून, 27 जुलाई।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर निवासी शहीद राइफलमैन मनोज राणा की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि शहीद मनोज राणा का बलिदान राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च त्याग का प्रतीक है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बलिदानियों का सम्मान करना और उनकी स्मृतियों को संजोए रखना प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए।
सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कि उत्तराखंड के वीरों ने हर मोर्चे पर देश का मान बढ़ाया है। चाहे वह कारगिल युद्ध हो, आतंकी हमले हों या सीमाओं की रक्षा उत्तराखंड का हर बेटा अपने प्राणों की आहुति देने से कभी पीछे नहीं हटा। उन्होंने यह भी कहा कि बलिदानी सैनिकों के परिवारों की सेवा और सम्मान उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शहीदों की यादों को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण कराया जा रहा है, जो शीघ्र ही प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सैन्य धाम उत्तराखंड के वीरगाथाओं का प्रतीक बनेगा, जिसे देखने देश-विदेश से लोग आएंगे।
मनोज राणा 2/4 गोरखा राइफल में सेवारत थे। वर्ष 2013 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी हमले के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की।
कार्यक्रम में शहीद मनोज राणा की मां उषा राणा, बहन पिंकी राणा, सिकंदर सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।