देहरादून।
उत्तराखंड कांग्रेस मैं सभी नेता अपनी-अपनी ढपली और अपना अपना राग अलाप रहे हैं जहां एक ओर सरकार की घेराबंदी करने के सहारे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए सचिवालय कूच किया जिसमे न तो प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दिखाई दिए और न ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने शिरकत की वही अगले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में पदयात्रा के बहाने अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश की जिसमे प्रीतम समेत ज्यादातर विधायक नदारद रहे जिससे लगता है कि कांग्रेस पार्टी में सबके अपने अपने धड़े हैं। वही कांग्रेस के इस रवय्ये पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बोलने का मौका मिल रहा है जिस पर बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कांग्रेस सिर्फ परिवार बाद से ग्रसित है दिल्ली में कांग्रेस को कमांड करने वाले मां बेटा और बेटी है तो उत्तराखंड में जीजा साला और भतीजी के इर्द-गिर्द ही संगठन काम कर रहा है इसलिए धड़ेबाजी होना लाजमी है।
यहां आपको बता दें उत्तराखंड की कांग्रेस की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत अपने आप को सर्वश्रेष्ठ नेता मानते हैं वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उनके सगे साले हैं और सबसे ज्यादा मुखर होकर अपनी पार्टी का पक्ष रखने वाली प्रवक्ता गरिमा दसोनी प्रदेश अध्यक्ष की सगी भतीजी है इसी रिश्ते को लेकर आज बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर परिवार वार से ग्रसित होने का आरोप लगाया है।