देहरादून।
देहरादून में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने शहर के बीचो बीच चल रहे एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। इस कॉल सेंटर से एंटीवायरस, कंप्यूटर अपडेट और अन्य कई टेक्निकल चीजों पर लोगों को फंसा कर मोटी रकम वसूली जा रही थी। जानकारी है कि इस कॉल सेंटर से ज्यादातर भारत से बाहर के देशों के कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है। एसटीएफ ने मौके से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश भी बरामद किए हैं।
एसटीएफ ने कॉल सेंटर को संचालित कर रहे 14 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। माना जा रहा है कि इस पूरे गिरोह की मास्टरमाइंड यह महिला ही है, जो अपनी टीम के साथ मिलकर अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुकी है।
इससे पहले इसी गिरोह का एक कॉल सेंटर गुड़गांव में भी संचालित हो रहा था जिस पर पिछले साल कार्रवाई की गई थी। इस साल अभी तक एसटीएफ की फर्जी कॉल सेंटर पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड के इतिहास में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है एसटीएफ की टीम को कॉल सेंटर से एक करोड़ 26 लाख की नगदी बरामद हुई है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह का कहना है की डाटा चोरी के साथ कई बातें सामने आई हैं। इस कॉल सेंटर से 400 डेस्कटॉप और 10 लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। इस कॉल सेंटर के जरिए विदेशों से ठगी भी की जाती थी।
बाइट अजय सिंह SSP एसटीएफ