उत्तराखंडक्राइमधर्मस्व/धार्मिकशासन

Tehri: धार्मिक स्थलों में लूटने वाले टप्पेबाजों के गिरोह के आठ सक्रिय सदस्य मुनिकीरेती में गिरफ्तार

मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लंबे समय से सक्रिय टप्पेबाज गिरोह के आठ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2008 और 2017 में भी संबंधित क्षेत्र में यह लोग सक्रिय रहे हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों पर टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी।

 

पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए चार टीमों का किया गठन

इस पर संज्ञान लेकर पुलिस की चार टीमें सादे वस्त्रों में विभिन्न घाटों पर नियुक्त की गयी। चार टीमें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी, विभिन्न घाटों के सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण एवं एक टीम सर्विलांस हेतु नियुक्त की गयी। एक टीम विगत 10 वर्षो में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों की सुरागरसी का पता लगाने के लिए गठित की गई।

 

टीमों की ओर से विभिन्न तरह की जानकारी प्राप्त कर इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त गैंग को ट्रेस किया गया। जिसके आधार पर पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई गैंग चार धाम के तीर्थ स्थलों पर चोरी आदि की घटनाओं के लिये टोली बनाकर आये हुये है| पुलिस व सीआईयू की टीम ने सूचना पर दयानन्द घाट मुनिकीरेती पर चोरी की योजना बनाते हुये आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग से नाजायज चाकू व घटनाओं में प्रयोग वाले उपकरण बरामद हुये।

 

यात्रा व त्यौहारी सीजन पर रहते हैं अधिक सक्रिय

पूछताछ पर उन्होंने बताया कि हम लोग गोण्डा के निवासी है। हम लोग यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते है। घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। हम अधिकतर तीन-तीन व्यक्तियों की टोली बनाकर घूमते है। पुलिस के अनुसार इस गैंग ने वर्ष 2008 व वर्ष 2017 में भी थाना ऋषिकेश एवं थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

पुलिस के अनुसार टप्पेबाज गैंग के सदस्यों में मनोज कुमार निवासी, नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश, बाबूराम निवासी, नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा, राधेश्याम निवासी, बस्तीपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा,अमृत लाल निवासी, दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा, रविन्द्र कुमार निवासी, भिटोरा थाना मनकापुर जिला गोण्डा, अमरजीत निवासी, वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा,अशोक कुमार निवासी, दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा, सरोज कुमार निवासी, नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के 11 टप्पे बाजों को ऋषिकेश पुलिस और दो लोग को लक्ष्मण झूला थाना की पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button