

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडा रोहन किया,, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट समेत पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,प्रदेश महामंत्री संगठन अजेन्द्र अजेय, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा आज उनके लिए दोहरे जश्न का मौका है एक तरफ गणतंत्र दिवस का अवसर है दूसरी तरफ प्रदेश के निकायों में भाजपा की प्रचंड जीत का गौरलब है कि भाजपा ने वर्तमान निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11 नगर निगम सीटों में 10 सीटों पर जीत दर्ज की वार्डों में भी सबसे अधिक सीटें भाजपा अपने पक्ष में करने में कामयाब हुई है मुख्यमंत्री ने जीत का श्रेय भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को देते हुए भी शुभकामनाएं दी।