भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार के तंत्र पर खड़े किए सवाल, एसएसपी कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन देकर की कार्यवाई की माँग।


देहरादून।
निकाय चुनाव का मतदान कल सम्पन्न हो चुका है लेकिन प्रत्याशियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है , आज देहरादून के इन्द्रा नगर बार्ड नम्बर 41 से भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने एसएसपी कार्यालय पहुँच कर प्रदर्शन किया व एक निर्दलीय प्रत्याशी व इनके समर्थकों पर वोटिंग के दौरान दबंगई से गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से ऐसे बाहरी प्रदेश से आने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाई करने की माँग की। सुनिए भाजपा नेता का बयान।
साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह ढिल्लो ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा जब हमारे बार्ड में शरारती तत्वों द्वारा हमारे वोटरों के साथ अभद्रता की जा रही थी और मतदान में गड़बड़ी की जा रही थी उस समय हम लोगो ने पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई। भाजपा नेता ने सरकारी तंत्र पर आरोप लगाकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है ।