

देहरादून।
उत्तराखंड सरकार राज्य के उर्जा सेक्टर में बडा फैसला लेने जा रही है इससे राज्य की जल विधुत परियोजनाओं को गति मिलने के साथ साथ राज्य सरकार को एक्सपर्ट एजेंसी भी मिल जाएगी।
इस सम्बंध में सचिव उर्जा डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक राज्य में संचालित जल विधुत की परियोजनाओं के निर्माण से लेकर संचालन में मदद करने के तौर पर टीएचडीसी यानि टिहरी ह्राइड्रोलिक कंपनी लिमिटेड ने राज्य शासन से इच्छा जाहिर की है ओर राज्य सरकार भी टीएचडीसी की मदद लेने को तैयार है इस मामले में मुख्य सचिव स्तर से पहली बैठक भी संपन्न हो चुकी है।
अब दोनो एजेंसियों के मध्य कामकाज खर्च मुनाफे आदि को लेकर अंतिम निर्णय होना है और ये मामला कैबिनेट को रेफर भी किया जाना है। सचिव सुंदरम के मुताबिक उर्जा विभाग के सचिव के तौर पर उन्होने ने यमुना वैली में प्रस्तावित जल विधुत निगम की योजनाओ में पहले चरण में टीएचडीसी की मदद ली जायेगी। आपको बताते चलें कि टीएचडीसी टिहरी विधुत परियोजना की तरह कई बडी योजनाओं पर काम कर रही है और भविष्य में यदि धामी सरकार टीएचडीसी की मदद से जल विद्युत परियोजनाएं डेवलप करेगी तो उससे राज्य को बड़ा फायदा होगा।