खनन माफिया वे ख़ौफ़ ,वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की गाड़ी में मारी टक्कर बाल बाल बचे।
लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा के साथ आज सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया किस्मत अच्छी रही कि तेज रफ्तार ओवरलोड खनन डम्फर से टक्कर लगने से गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गयी उसके बावजूद भी मिश्रा जी सुरक्षित है टक्कर मारने वाले डम्फर का नम्बर UP25 BT 7335 है चालक के द्वारा मालिक का नाम गुरप्रीत बग्गा बताया गया है इनके कई डम्फर है जो उत्तराखंड के सितारगंज ऊधम सिंह नगर से रेत बजरी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर समेत कई जिलों में सप्लाई करते है।
यँहा आप को बता दे यह घटना आज सुबह 7.30 बजे के आस पास की है उस समय पंकज देहरादून से अपने घर लखनऊ जा रहे थे रास्ते मे 24 नेशनल हाईवे पर मैगलगंज लखीमपुर खीरी में उनके साथ यह घटना हो गयी घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जब डम्फर चालक से गाड़ी के पेपर माँगे तो उसके पास गाड़ी का कोई पेपर उपलब्ध नही था और न ही चालक के पास डीएल था ऐसा माना जा रहा है कि डम्फर ओवरलोड भी था लेकिन अभी तक डम्फर चालक व डम्फर मालिक पर कोई कर्यवाई नही हुई।
अब बात करते है सिस्टम की जँहा एक ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी हो या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दोनों ही अवैद्य खनन हो या अवैद्य कारोबार हो उस पर शिकंजा कसने की बात करते है लेकिन खनन माफिया दोनों राज्यो में नियम कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से कारोबार करने में जुटे है आखिर इन खनन माफियाओं को सरकार से डर क्यों नही लगता ।
इससे साफ है कि खनन माफियाओं के तार जिम्मेदार अधिकारियों से जुड़े हुए है या इस अवैध खेल में सफेद पोश भी शामिल है तभी ये लोग धड़ल्ले से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक अवैद्य तरीके से नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए काम कर रहे है और रूट के सभी परिवहन विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन सब मौन धारण किये हुए है।
आखिर योगी धामी इन अवैद्य कारोबारियों पर शिकंजा कब कसेंगे इनकी रफ्तार कब धीमी होगी कब ये ओवरलोडिंग बन्द होगी और आम आदमी को रोड पर सुरक्षित चलने का मौका मिलेगा ।