देहरादून।
उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव के तौर पर आज 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी की ताजपोशी हो गयी है । आज तक प्रदेश के मुख्य सचिव रहे एस एस संधू ने अपना कार्यभार राधा रतूड़ी को सौप दिया ..चार्ज लेने के बाद नव नियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए सभी का धन्यवाद किया और अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आगे आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा उसी के अनुरूप मुख्यमंत्री भी प्रदेश को सरलीकरण, समाधान, व संतुष्टि को आधार मान कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है, उसी के अनुरूप हमारी पूरी टीम भी उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्य करेगी।
राधा रतूड़ी, नव नियुक्त मुख्य सचिव उत्तराखंड