देहरादून।।
उत्तराखंड सरकार ने घर मे व्यक्तिगत उपयोग के लिए आबकारी नीति 2023-24 में लाइसेंस देने का प्रावधान किया था जिसके अनुसार 3 अक्टूबर 2023 को प्रदेश का पहला लाइसेंस देहरादून में जारी किया गया जिसको हमारे पोर्टल ने जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के बयान के आधार पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद प्रदेश के आम लोगों के द्वारा सरकार के इस कदम की निनन्दा की गई , विपक्षी पार्टियों के द्वारा सरकार का पुतला भी फूंक गया ।
जिसका जनविरोध के कारण सरकार ने आबकारी नीति के 2023 के 13.11 को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इस हालाँकि अभी इस आदेश में अग्रिम आदेश तक व्यक्तिगत बार लाइसेंस जारी करने पर रोंक लगाई गयी है लेकिन भविष्य में इस तरह के लाइसेंस जारी करने के लिए आबकारी नीति में संशोधन भी किया जा सकता है।