उत्तराखंड।
उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन में उठाया सबाल कहा कुछ ऐसी राजनीतिक ताकते है जो 2016 में सरकार गिराने की घटना का बदला धामी सरकार से लेना चाहती है जिसके लिए उन्हें चांहे 500 करोड़ रुपए भी खर्च करने पड़े तो भी वो पीछे नही हटेंगे।
सदन में दिए गए इस बयान पर विधायक उमेश शर्मा ने बाहर निकल कर मीडिया में बयान देते हुए कहा हमने सदन में यह मुद्दा उठाया है और कहा जो लोग यह कह रहे है कि हम सरकार से बदला लेंगे हम ये सरकार पलट देंगे ऐसे लोगों से मेरा कहना है कि हमारे सरकार से मतभेद हो सकते है लेकिन मन भेद नही है और हमारी प्रदेश के प्रति निष्ठा में कमी भी नही है यदि कोई सरकार की तरफ आँख उठाकर देखेगा उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
यँहा आपको बता दे यह वो विधायक उमेश कुमार है जो 2022 से पहले वरिष्ठ पत्रकार थे और उन्ही की पत्रकारिता की बजह से ही 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार गिर गयी थी और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था आज वो निर्दलीय विधायक के रूप में सरकार को बचाने के लिए ऐसी ताकतों को मिट्टी में मिलाने की बात कर रहे है।