

देहरादून 20 जनवरी 2022,
उत्त्तराखण्ड की राजनीति के बड़े रणनीतिकार पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए हरक को बड़ा झटका दे दिया तो कांग्रेस में उम्मीद लगाए बैठे हरक की हरीश ने हेकड़ी निकाल दी है , हालाँकि कांग्रेस का एक खेमा हरक सिंह की घर वापसी करवाना चाहता है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत व उनके समर्थकों ने 2016 की याद दिलाते हुए हरक के बिरोध में मोर्चा खोल दिया है जिससे हरक की सारी हेकड़ी इसबार निकल गयी है और दोनों ही पार्टियों ने हरक को घुटनों के बल खड़ा कर दिया है, अब देखना ये होगा कि हरक पर इस पूरे घटना क्रम से कितना फर्क पड़ता है।