देहरादून।
उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है …पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी आज बड़ी संख्या में सचिवालय कूच कर सरकार की घेराबंदी की…बता दें कि अलग-अलग जनपदों से बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजधानी देहरादून के रेन्जर्स ग्राउंड में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने सचिवालय की ओर पैदल रुख किया।।।
हालांकि कांग्रेस जुलूस को सचिवालय के पास पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग पर रोका गया,,, इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में बेतहाशा बढ़ती हुई मंहगाई , भ्रष्टाचार ,भर्ती घोटालो और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सचिवालय कूच कर रहे हैं…. सचिवालय कूच के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हरक सिंह रावत ,पूर्व विधायक जीतराम सहित कहीं विधायक और पूर्व विधायक ,मंत्री शामिल हुए….
इस प्रदर्शन के दौरान जँहा एक ओर प्रीतम सिंह ने सरकार को विपक्ष का एहसास करवाया वंही अपनी ही पार्टी में हो रही उपेक्षा को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव समेत कांग्रेस आला कमान को भी अपने प्रभाव से आगाह कराने का काम किया।