उत्तर प्रदेशक्राइम
यूपी एसटीएफ से आज की बड़ी खबर–पूर्वांचल व बिहार का कांट्रेक्ट किलर एक लाख का इनामी ‘मोनू चवन्नी’ को लखनऊ एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।


उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश में माफिया व अपराधियों पर एसटीएफ की कार्यवाई जारी है जिसके तहत आज जनपद-जौनपुर के थाना बदलापुर क्षेत्र में सुबह लगभग 4 बजे , पूर्वांचल एवम् बिहार के माफिया गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला कॉंट्रैक्ट किलर १ लाख का इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नीं, निवासी जनपद मऊ एसटीएफ एवं जौनपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मे घायल हो गया ।
जिसे तत्काल चिकित्सा हेतु नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया मौके से 1 AK47 रायफल व 1 MM पिस्तौल,1 बोलेरो गाड़ी बरामद हुई हैं , हालाँकि पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को वाहन व हथियारों के साथ घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसके दो साथी मौक़े से भागने में सफल रहे हैं जिनकी तलाश आस पास के थाना क्षेत्रों में की जा रही हैं