उत्तराखंड।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कल रात से हो रही बर्फबारी के आनन्द लेने दूर दराज से पहुँच रहे सैलानियों के लिए देहरादून से नजदीकी क्षेत्र , चकराता के लोखंडी में बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी के आनन्द लेने पहुँच रहे है। इसबार हुई बर्फबारी के सम्बन्ध में मौषम विभाग द्वारा पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था जिसके अनुसार सैलानी बर्फबारी के आनंद लेने एक दिन पहले ही चकराता पहुँच गए थे।
वंही लोखंडी पहुँचे पर्यटक सुबह से ताजा बर्फबारी देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान चकराता के कोटी कनासर, लोखंडी, मोइला टॉप, खड़म्बा, बुधेर, देववन, आदि ऊंची चोटियाँ एक बार फिर बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं। इस सीज़न में लोखंडी में सबसे ज्यादा बर्फबारी देखने को मिली है, जिसके चलते काफी संख्या में पर्यटक लोखंडी पहुँचे हैं, वहीं पर्यटन व्यवसायी भी इससे खासी उत्साहित हैं। पर्यटकों ने लगातार इस सीजन में लोखंडी पहुँच कर बर्फबारी का लुफ्त उठाया है।