उत्तराखंड।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस के आह्वान पर आज नई दिल्ली रामलीला मैदान में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणी पैन्यूली के नेतृत्व में कर्मचारियों के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी शंखनाद रैली आयोजित की गई ।
इस महाशंखनाद रैली में उत्तराखंड से लगभग 30000 से अधिक कर्मचारी शिक्षकों ने प्रतिभा किया।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लाखेड़ा रणजीत सिंह, अनुज शेखर चमोली, राकेश सिंह मेहर, कपिल कुमार चौहान, योगेश पांडे ए प्रियंका राणा पुष्पेंद्र पवार डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ से चौहान भारत सिंह दांगी, अनिल पवार दिनेश गोसाई मुकेश बहुगुणा शांतनु शर्मा मुकेश रथी जगमोहन सिंह रावत सूर्य सिंह पवार रुचि पनौली हेमलता काजलिया जयप्रकाश बिजवान पूरन सिंह राणा अजमेर सिंह रावत सुशील तिवारी देवेंद्र पासवान क्रांति कौर विकास शर्मा सदाशिव भास्कर नाजिम सिद्दीकी हरिकेश भारती चंद्र मोहन डोभाल देवेंद्र कुमार तारकेश्वर यादव टिकराज सिंह मनोज जोशी रूची पैन्यूली के नेतृत्व में हजारों मातृशक्ति ने कर्मचारियों शिक्षकों ने इस रैली में प्रतिभा किया इस रैली में भारतवर्ष से लगभग 5 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों ने प्रतिभा किया।