देहरादून।
केंद्र सरकार ने युवाओं को सेना में सेवा देने के लिए अग्निपथ योजना को लांच किया है इस योजना के लॉन्च होने के बाद से ही देश भर के युवा सड़कों पर विरोध करते नजर आ रहे हैं हालांकि इसकी शुरुआत सबसे पहले बिहार राज्य में हुई जिसके बाद विरोध की आग धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गई। वही अग्नीपथ योजना के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में राजनीतिक सौदागरों में युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया है। साथ ही कहा कि अग्निपथ योजना एक अनोखा योजना है। क्योंकि इसमें 10वी और 12वी पास बच्चे जायेगे, और अगले चार साल सेना में सेवा के बाद इन युवाओं को तमाम विभागों में नौकरी दी जाएगी। यह योजना, रेडी टू एम्प्लॉयमेंट के लिए एक स्किल्ड मॉडल है। हालाकि, लोगो ने इस योजना के प्रति युवाओं को कन्फ्यूज करने का काम किया है लेकिन अब युवा धीरे धीरे समझ रहे है।