सुल्तानपुर में दिनदहाड़े हुई ज्वैलरी शोरूम में लूट की घटना को अन्जाम देने वाले गिरोह से यूपी एसटीएफ की हुई मुठभेड़, घायल डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा।
उत्तर प्रदेश,सुल्तानपुर।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कस्बे में 28 अगस्त को भरत ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े करोड़ों की हुई डकैती ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को आईना दिखाने का काम किया जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उत्तर प्रदेश पुलिस, व एसटीएफ ने चुनोती के रूप में लेते हुए लगभग एक सप्ताह में पूरी घटना का खुलासा करते हुए घटना को अन्जाम देने वाले गिरोह को डकैती में गए गहने व मोटरसाइकिल समेत आज रात मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी एसटीएफ से इस मुठभेड़ के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आज रात एसटीएफ के तेजतर्रार डिप्टी एसपी डीके शाही की टीम ने घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की घेराबंदी की जिसके बाद इन बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्शा बुरी तरह घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में निकट सीएचसी भदाईयां इलाज के लिए भेजा गया। इस मुठभेड़ में मौके से बदमाश के पास से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस , तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर व डकैती से सम्बन्धित आभूषण भी बरामद किये गए ,घायल अभियुक्त मंगेश पर पूर्व में भी दर्जनों मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज है।