देहरादून।
आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक वैगन आर कार के अंदर एक महिला व एक पुरुष मृत अवस्था में पड़े मिले थे, पुलिस द्वारा शवो का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों द्वारा शरीर मे कोई जहीरा चोट का होना नहीं पाया गया तथा डॉक्टरों द्वारा भी अत्यधिक शराब के सेवन व गाड़ी में गैस और तापमान के प्रभाव के कारण शरीर मे कार्बन मोनो ऑक्साइड होने के चलते घटना की संभावना जताई, पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर द्वारा दोनो मृतको के शरीर मे कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा की जांच के लिए उनके ब्लड सैम्पल को संरक्षित किया गया है, जिसे जांच हेतु FSL भेजा जायेगा।