उत्तराखंड को आज मिली पहली वंदे भारत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड को आज देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है। यह एक्सप्रेस लोगों के यात्रा समय को कम करेगी, ‘पीएम मोदी ने वर्चुअल फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड की पहली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
“उत्तराखंड को आज देहरादून से दिल्ली के लिए अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है। यह एक्सप्रेस लोगों के यात्रा के समय को कम करेगी, ”पीएम मोदी ने वर्चुअल फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान कहा। ट्रेन, जो देश में हरी झंडी दिखाने वाली 17 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है, देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से जोड़ेगी।
“भारत को बड़ी आशा के साथ देखा जा रहा है। दुनिया भारत को देखना चाहती है, भारत के सार को समझना चाहती है, ऐसे में उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए बेहतरीन अवसर हैं। वंदे भारत ट्रेन भी इस अवसर का पूरा लाभ उठाने में उत्तराखंड की मदद करने वाली है।’
दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ट्रेन ऑपरेटर 29 मई से शुरू होंगे। यह चार घंटे 45 मिनट में लगभग 302 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और बुधवार के अलावा सप्ताह में छह दिन चलेगी।