उत्तराखंडक्राइमजिला प्रशासनधर्मस्व/धार्मिकवायरल न्यूज़
Uttarakhand: गुरविंदर सिंह के खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका, बाजपुर में NIA की रेड
उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला फिर चर्चा में है. इस बार जिले के बाजपुर स्थित रतनपुरा गांव में एनआईए की रेड पड़ी है. ये रेड गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक को लेकर है. इससे पहले जब खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल फरार हुआ था तो तब भी जिले में हाई अलर्ट घोषित हुआ था|
उत्तराखंड के बाजपुर में सुल्तानपुर पट्टी के गांव रतनपुरा निवासी गुरविंदर सिंह के घर पर बुधवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापा मारा। गुरविंदर सिंह के खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका है। जिसे लेकर एनआईए पूछताछ के लिए बाजपुर पहुंची।
छापे के दौरान टीम को गुरविंदर घर पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि गुरविंदर सिंह और उसके पिता विदेश में है। वहीं, एनआईए के टेरर, ड्रग तस्करों, गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले को लेकर भी पूछताछ की बातें सामने आई हैं।